मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें फीचर्स के बारे में

On: December 14, 2024
Follow Us:
Motorola Razr 50D

Motorola Razr 50D : जापान की टेलीकॉम कंपनी DOCOMO ने मोटोरोला के नए स्मार्टफोन लॉन्च का ऐलान किया है। मोटोरोला (Motorola) का यह फोन फोल्डेबल है, जिसे Motorola Razr 50D नाम से लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला (Motorola) के इस फोन का लुक भारत में सितंबर में महीने लॉन्च हुए Razr 50 की तरह है। यह फोल्डेबल फोन क्लेमशेल डिजाइन और बड़ी आउटर डिस्प्ले और IPX8 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।

स्मार्टफोन Motorola Razr 50D कब होगा लॉन्च?

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन जापान में 19 दिसंबर 2024 को लॉन्च होगा। NTT DOCOMO की वेबसाइट में इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी हैं। मोटोरोला (Motorola) का यह फोन बेज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कीमत की बात करें तो इसे 114,950 जापानी येन (करीब 64,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।

मोटोरोला (Motorola) के इस फोन के लिए कंपनी ने दिलचस्प स्कीम भी लॉन्च की है। अगर यूजर् इस फोन को 23 महीने की ईएमआई 2587 जापानी येन (करीब 1500 रुपये) में खरीदते हैं और फिर फोन को सही सलामत कंडीशन में वापस करते हैं तो यूजर्स को यह फोन 59,501 जापानी येन (करीब 33,000 रुपये) का पड़ेगा। अगर यूजर्स फोन को रखना चाहते हैं तो उन्हें बाकि बचे हुए 55,440 जापानी येन (करीब 31,000 रुपये) का भुगतान करना होगा।

मोटोरोला (Motorola) के इस अपकमिंग फोन की प्री-ऑर्डर 13 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि इस अपकमिंग फोन के लिए दो केस – विगन लेदर फिशिन और ट्रिटेन (हार्ड केस) भी पेश किए जाएंगे।

Motorola Razr 50D की खासियत

DOCOMO की वेबसाइट में मोटोरोला (Motorola) के अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Razr 50D के स्पेसिफिकेशन्स की पूरी लिस्ट जारी की है।

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 3.6-इंच की बड़ी आउटर डिसप्ले दी गई है।

मोटोरोला (Motorola) के इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल है। मोटोरोला (Motorola) के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Motorola Razr 50D स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह फोन वायरलेस चार्जिंग, IPX8 रेटिंग, Hi-Res ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos, और Style sync AI फंक्शन जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

यह भी पढ़ें – अगले साल लॉन्च होगी नई Mercedes-Benz EQS 450, जानें कार के शानदार फीचर्स के बारे में

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।