HomeChhattisgarhMahasamund News : शराबी बोल रहा है! कहते हुए किया विवाद, 4...

Mahasamund News : शराबी बोल रहा है! कहते हुए किया विवाद, 4 लोगों पर जुर्म दर्ज

WhatsApp Group Join Now

Mahasamund News : महासमुंद. जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने मारपीट के मामले में 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

प्रार्थी धुबल साय गरूड पिता गहदू गरूड ग्राम तिहारीपाली ने पुलिस को बताया कि मैं खेती किसानी काम करता हूं 1 अप्रैल की रात्रि 09:00 बजे गांव का सुकमन दीप शराब पीकर मोहल्ले में हो हल्ला कर रहा था। वहां पर  मैं भी खडा था, वह मुझे देखकर शराबी बोल रहा है कहते हुए विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान सुकमन दीप, उसकी पत्नी कल्पना दीप, रूकमण दीप एवं आलोक दीप ने सभी लोग मुझे एवं मेरे परिवार को गाली गलौच कर हाथ में डण्डा लेकर जान से मारने की धमकी दिये। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें – CG News : IPL मैच में सट्टा लगाने वाले दो भाई गिरफ्तार, नगदी रकम बरामद

इसे भी पढ़ें –Mahasamund News: लड़ाई-झगड़े की बात पूछने पर डंडे से मारा, सिर फूटा