Thursday, July 31, 2025
HomeChhattisgarhMahasamund News : चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहे दो युवक गिरफ्तार

Mahasamund News : चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहे दो युवक गिरफ्तार

Mahasamund News : महासमुंद। चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 नग चाकू जब्त किया गया। मामला छत्तीसगढ़ के बागबाहरा थाना का है।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागबाहरा के झलप रोड कृष्ण कुंज के सामने दो युवक अपने-अपने हाथों में तेज धारदार चाकू लेकर हवा में लहरा रहे है  तथा आने जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहे है। इसके चलते लोगों में भय व्याप्त है। घटनास्थल पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम पता प्रभात तिवारी पिता सुभाष तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं 01 भानपुर तथा दूसरे युवक ने अपना नाम  अंशु पाण्डे पिता प्रमोद कुमार पाण्डे उम्र 18 वर्ष 03 माह निवासी वार्ड नं 01 भानपुर का होना बताया। इन आरोपियों के कब्जे से 2 नग धारदार चाकू को बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपियों को धारा 91 जाफौ का नोटिस दोनों को अलग-अलग देकर उक्त हथियार से जुड़े कागजात/ लायसेंस की मांग किया गया, लेकिन कोई कागजात नहीं मिला। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई।

Mahasamund News : सायकल में सवार युवकों को बाइक चालक ने मारी टक्कर, एक की मौत

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular