शराब दुकान में आधी रात चोरी, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर, आलमारी को चोरों ने क्षतिग्रस्त किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ग्राम लक्ष्मीपुर (मुनगासेर) के कंपोजिट विदेशी शराब दुकान में आधी रात चोरी की घटना हुई है। चोरों ने दुकान में घुसकर आलमारी, सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में रिपोर्ट पर बागबाहरा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस को कंपोजिट शराब दुकान के मुख्य विक्रयकर्ता भावेश कुमार दीवान ने बताया कि 8 फरवरी की रात्रि 10 बजे कंपोजिट मदिरा दुकान को बंद कर अपने निवास आ गया था। दुकान सुरक्षा के लिए खेमराज नेताम, रतन सिंह यादव मौजूद थे। 9 फरवरी की रात 00.40 बजे उसे कम्पोजिट मदिरा दुकान के सुरक्षाकर्मी खेमराज नेताम, रतन सिंह यादव फोन पर सूचना दी कि कंपोजिट मदिरा दुकान लक्ष्मीपुर में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा शटर के ताले को तोड़कर दुकान  में रखे सामग्री आलमारी, केस लॉकर, सीसीटीवी कैमरा, यूपीएस, मानिटर , डीवीआर , विभिन्न शराब की बोतलों को क्षतिग्रस्त कर चिल्हर रकम को लेकर चले गये। इसके बाद वह तत्काल विदेशी मदिरा दुकान लक्ष्मीपुर पहुंचा  और आबकारी वृत्त बागबाहरा को फोन कर इसकी जानकारी दी।

तब आबकारी विभाग अधिकारी आये और मदिरा दुकान में सभी कर्मचारियों एवं गार्ड की उपस्थिति में दुकान का निरीक्षण किया। दुकान में लगे 5 सीसीटीवी कैमरा में से 4 सीसीटीवी कैमरा, आलमारी, केस लॉकर, डीवीआर, यूपीएस, मानिटर तथा विभिन्न शराब की बोतल आदि को अज्ञात चोरो द्वारा तोड़कर क्षतिग्रस्त करना पाया गया। वहीं मदिरा दुकान के विक्रय पंजी को मिलान करने पर तथा उपलब्ध स्टाक का अवलोकन करने पर देशी एवं विदेशी मदिरा की बिक्री की कुल रकम नगदी 5830 रूपये, जो चालू काउंटर के पास रखा गया था, चोरी होना पाया गया तथा आफ्टर डार्क 02 बोतल तथा आरसी का 02 बोतल कीमती 4160/- रूपये को भी अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले जाना पाया गया। साथ ही विभिन्न ब्रांड की शराब कीमत करीबन 12200 रूपये को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया जाना पाया गया। पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 324(4)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now