मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई पहल: अब विद्युत सखी करेंगी बिजली बिल रीडिंग, इस जिले की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

On: August 21, 2025
Follow Us:
Vidyut Sakhi
---Advertisement---

नई पहल: रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रहा है। इसी क्रम में आज राज्य विद्युत विभाग के गांधीनगर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में विद्युत सखियों को विद्युत मीटर की रीडिंग, स्पॉट बिलिंग और बिल वितरण  कार्य का प्रशिक्षण दी गई। 

सरगुजा जिले के विभिन्न विकासखण्डों से आई 11 विद्युत सखियों को आधुनिक तकनीक आधारित विद्युत मीटर की रीडिंग, स्पॉट बिलिंग और बिल वितरण का कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। ये सखियाँ अब सितम्बर 2025 से उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर विद्युत मीटर की रीडिंग लेंगी और एंड्रॉयड मोबाइल व ब्लूटूथ थर्मल प्रिंटर की मदद से मौके पर ही स्पॉट बिलिंग कर बिल वितरण का कार्य करेंगी।

महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार यह कार्य राज्य विद्युत विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत सक्रिय स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को सौंपा गया है। प्रत्येक विद्युत सखी को विभाग द्वारा लगभग 1000 घरों का आवंटन किया जाएगा। विद्युत सखी इन आबंटित घरों से जाकर  विद्युत मीटर की रीडिंग लेंगी और एंड्रॉयड मोबाइल व ब्लूटूथ थर्मल प्रिंटर केमाध्यम से मौके पर ही  बिलिंग कर वे न केवल ग्रामीण उपभोक्ताओं को सुविधा पहुँचाएँगी, बल्कि अपनी मेहनत के आधार पर विद्युत बिलिंग कार्य से कमीशन भी अर्जित करेंगी।

सरगुजा जिले को 11 कलस्टरों में विभाजित किया गया

विद्युत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रारंभिक चरण में सरगुजा जिले को 11 अलग-अलग कलस्टरों में विभाजित किया गया है। इन कलस्टरों में चयनित विद्युत सखियाँ घर-घर जाकर मीटर रीडिंग कर स्पॉट बिलिंग कर बिल वितरण का कार्य करेंगी। प्रशिक्षण के उपरांत सितंबर माह से यह अभियान शुरू हो जाएगा। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। ग्रामीण अंचलों की महिलाएं अब केवल घर तक सीमित न रहकर, तकनीक आधारित कार्यों में भी दक्ष होंगी और आय भी अर्जित करेंगी।

संभाग का दूसरा जिला

गौरतलब है कि सरगुजा जिले को संभाग का दूसरा जिला चुना गया है जहाँ विद्युत सखियों को प्रशिक्षित कर मीटर रीडिंग कर स्पॉट बिलिंग कर बिल वितरण का कार्य जा रहा है। इसके पहले संभाग के एक अन्य जिले में इस मॉडल को सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है। अब सरगुजा में इसकी शुरुआत से पूरे क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समय पर घर में ही बिजली बिल प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी।

जिला स्तरीय समन्वयक एवं एमआईएस सहायक के पद पर भर्ती के लिए 10 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Exit mobile version