RSSB Recruitment : सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, राजस्थान की ओर से अकाउंट असिस्टेंट एवं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) पदों के लिए बंपर भर्ती का एलान किया गया है। राजस्थान एसएससी भर्ती के के तहत इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 6 फरवरी 2025 तक चलेगी। ऐसे में उम्मीदवार RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स (G2C) में रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
RSSB Recruitment : भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से RSSB की ओर से कुल 2600 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2337 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 263 पद आरक्षित हैं। भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी
RSSB Recruitment : आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग को 600 रुपये शुल्क, एससी, एसटी एवं ओबीसी (NCL) वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र में त्रुटि होने पर उसमें संशोधन करने पर 300 रुपये अलग से जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
RSSB Recruitment : योग्यता एवं मापदंड
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीई/ बीटेक/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। इसके अलावा अकाउंट असिस्टेंट पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास होना आवश्यक है। वहीं अभ्यर्थी ने O लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
RSSB Recruitment : आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करें।