Thursday, May 16, 2024
HomeTechnologyGalaxy C series में Samsung ने लॉन्च किया धांसू फोन, लेदर का...

Galaxy C series में Samsung ने लॉन्च किया धांसू फोन, लेदर का बैक पैनल, मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Samsung Galaxy C55 को China में लॉन्च कर दिया गया है। यह Galaxy C series फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर चलता है और जिसमें AMOLED Plus डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy C55 की 8GB + 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत CNY 1,999 (करीबन 23,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (करीब 26,000 रुपये) तय की गई है। Samsung Galaxy C55 को ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में लाया गया है, जिसका बैक पैनल लेदर का है।

Samsung Galaxy C55 – स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 Pixel) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसकी मेमोरी को कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

सैमसंग Galaxy C55 के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मौजूद है। इसमें Dolby Atmos टेक्नोलॉजी के साथ स्पीकर्स मिलेंगे। इसमें सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। Samsung Galaxy C55 की बैटरी 5,000mAh की है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Realme Narzo सीरीज के दो आकर्षक और खूबसूरत फोन कल लॉन्च होंगे, कीमत 12K से कम

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular