भाभी ने डंडे से की पिटाई, खेत में पानी जाने को लेकर विवाद, Mahasamund News
महासमुंद (छत्तीसगढ़). खेत में पानी जाने को लेकर हुए एक व्यक्ति की उसकी भाभी ने पिटाई कर दी। मामला खल्लारी थाना अंतर्गत ग्राम झारा का है। प्रार्थी ने थाने में इस घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। (Mahasamund News)
प्रार्थी बालाराम साहू पिता परसराम साहू निवासी ग्राम झारा ने पुलिस को बताया कि खेती किसानी काम करता हूं। हमलोग दो भाई है, अलग-अलग कमाते खाते है। 19 मई 2024 को दोपहर करीब 1.30 बजे मेरी भाभी दूधबाई साहू द्वारा खेत के पानी को मेरे खेत की तरफ क्यों आने देते हो कहते हुए गाली गलौच कर डंडे से मारपीट किया, जिससे मेरे बायें हाथ में चोट आई है। यह बात मैने अपने पुत्र भानुराम साहू को बताई, इसके बाद दूसरे दिन 20 मई 2024 को शाम करीब 5.30 बजे मै खेत ओर से मजदूर खोज कर आ रहा था, पंचायत भवन के पास पहुचा था कि कोटवार के घर के सामने आरोपी दूधबाई साहू मुझे देखकर गालियां देते हुए मेरे शर्ट को खींचकर मारपीट करने लगी, जिससे मेरे सीने में उसके नाखून से चोंट आई है। मामले में खल्लारी थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – महासमुंद जिला : रोजगार सहायक से मारपीट