मेरठ शिवपुराण कथा के दौरान धक्का-मुक्की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Meerut Shivpuran Katha News: उत्तर प्रदेश (यूपी) स्थित मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान धक्का-मुक्की के चलते कुछ लोगों को चोट लगने की बात सामने आई है। घायल महिलाओं को तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया है। मेरठ के परतापुर मैदान में शिव महापुराण की कथा पिछले पांच दिनों से चल रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार आज महाशिवपुराण कथा का आखिरी दिन था। ये घटना कथा पंडाल के एंट्री गेट पर हुआ। बताया जा रहा है कि एंट्री गेट पर भारी भीड़ होने की वजह से धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसके बाद महिलाएं एक दूसरे पर गिर गईं। महिलाएं बचाव के लिए चीख पुकार करने लगीं। हालात बिगड़ता देख आसपास के लोगों ने स्थिति को संभाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंच गई।  

एंट्री गेट पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग गेट बने थे लेकिन ज्यादा भीड़ होने की दशा में सभी लोग एंट्री गेट से ही बाहर भी जाने लगे। जिसकी वजह से ऐसी स्थिति बनी हुआ।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी 

इधर, भगदड़ की सूचना पर जिलाधिकारी दीपक मीणा भी पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया और कहा अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि कोई भगदड़ नहीं हुई है। कथा सामान्य रूप से चल रही है, उधर मंच से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने भी हंगामा या भगदड़ की सूचना को नकारा है।

यह भी पढ़ें – Saptahik Rashifal: मेष से मीन राशियों का 23 से 29 दिसंबर 2024 का साप्ताहिक राशिफल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now