Tag: भारत

  • भारत में लॉन्च हुई Mini Countryman E JCW लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स और कीमत

    भारत में लॉन्च हुई Mini Countryman E JCW लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स और कीमत

    Countryman E John Cooper Works: भारत में मिनी इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Countryman E John Cooper Works Pack (JCW) लॉन्च कर दी है। 60 से ज्यादा कीमत वाली यह कार एक लिमिटेड एडिशन है, जिसकी सिर्फ 20 यूनिट ही उपलब्ध होंगी, इस कार की बुकिंग Mini के ऑनलाइन शॉप के जरिए ही की जा सकती है।

    कार की डिलीवरी की शुरुआत 10 जून 2025 से होगी। इस कार को खास JCW स्टाइलिंग के साथ पेश किया गया है, और यह पहली मौका है जब भारत में इलेक्ट्रिक Countryman को JCW डिजाइन एलिमेंट्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    बैटरी और पावर

    Mini Countryman E JCW में 66.45 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो 150 kW यानी 204 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर और 250 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह इलेक्ट्रिक कार महज 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी WLTP सर्टिफाइड रेंज 462 Km तक है, जो इसे लंबी दूरी की ड्राइविंग के लिए बेहतर बनाती है।

    बैटरी चार्जिंग विकल्पों की बात करें तो यह कार DC फास्ट चार्जिंग (130 kW) को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी सिर्फ 29 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है। वहीं, 11 kW AC चार्जर से इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 6.45 घंटे लगते हैं । बैटरी की यह क्षमता और तेज़ चार्जिंग विकल्प इस कार को एक व्यावहारिक और स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन बनाते हैं।

    कैसा है इसका डिजाइन?

    इस कार की डिजाइन की बात करें तो Mini Countryman E JCW दो कलर ऑप्शन- लीजेंड ग्रे और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है। इसमें जेट ब्लैक रूफ और मिरर कैप्स दिए गए हैं, जो इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं। इसमें 19-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं, जो इसके लुक को ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं।

    कार का इंटीरियर

    इंटीरियर की बात करें तो इसमें JCW स्पोर्ट्स सीट्स दी गई हैं, जिन्हें वेस्किन और कॉर्ड अपहोल्स्ट्री में तैयार किया गया है। JCW स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स, 240 mm का गोल OLED टचस्क्रीन (Mini OS 9 पर आधारित), “Hey Mini” वॉइस कमांड, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल की और Harman Kardon साउंड सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

    कार के सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी के लिहाज से भी यह कार शानदार है। इसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस, कीलेस एंट्री (कंफर्ट एक्सेस), मल्टीपल एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

    Mini Countryman E JCW के साथ कंपनी 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी देती है, वहीं हाई-वोल्टेज बैटरी पर 8 साल या 1,60,000 Km तक की वारंटी मिलती है। सर्विस इनक्लूसिव प्लान 4 साल या 2,00,000 Km से शुरू होते हैं, जिन्हें 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है। फाइनेंसिंग के लिए BMW इंडिया फाइनेंशियल सर्विस के ज़रिए Mini Smart Finance स्कीम उपलब्ध है, जिसमें लो मंथली EMI, एश्योर्ड बायबैक और अपग्रेड ऑप्शन जैसे विकल्प मिलते हैं।

    Hyundai की ये जबरदस्त SUV फुल टैंक में देती है 1000 Km की रेंज, कीमत भी बजट में

  • स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure पहले से बेहतर और अट्रैक्टिव

    स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure पहले से बेहतर और अट्रैक्टिव

    Yezdi Adventure 2025: क्लासिक लीजेंड्स ने अपनी सबसे ज्यादा चर्चित बाइक नई 2025 Yezdi Adventure को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नई बाइक को 2.15 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश किया गया है।

    इस बाइक के इंजन और पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन नए लुक और कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे यह पहले के मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर और अट्रैक्टिव बन गई है।

    Yezdi Adventure के डिजाइन में क्या बदलाव हुए?

    2025 Yezdi Adventure के नए अवतार में सबसे प्रमुख बदलाव हेडलाइट सेटअप में देखने को मिलता है। अब इसमें एक ओर मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलाइट और दूसरी ओर प्रोजेक्टर लाइट दी गई है, जिससे रात के समय लाइट की क्वालिटी बेहतर हो जाती है। इसके अलावा, बाइक में अब ट्विन LED टेल लाइट्स दी गई हैं, जो पीछे से बेहतर विजिबिलिटी देती हैं। साथ ही डिजाइन में रैली-स्टाइल बीक जोड़ा गया है, जो बाइक को एक प्रामाणिक एडवेंचर लुक देता है।

    बाइक में नई ग्राफिक्स और डिकल्स के साथ एक नया फ्यूल टैंक डिजाइन दिया गया है, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। Yezdi Adventure अब छह नए कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहक पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं। इन सभी बदलावों के कारण बाइक की सड़क पर मौजूदगी और विज़ुअल अपील पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर और शानदार हो गई है।

    फीचर्स अपग्रेड

    नई Yezdi Adventure अब टेक्नालॉजी के मामले में पहले से कहीं ज्यादा एडवांस और आधुनिक बन चुकी है। इसमें LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें हेडलैंप, टेल लाइट्स और इंडिकेटर्स सभी LED तकनीक से लैस होने के साथ बाइक में एक LCD डिजिटल डिस्प्ले भी है, जो राइडर को स्पीड, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल और अन्य ज़रूरी जानकारियां स्पष्ट रूप से दिखाता है। वहीं, बाइक में एक एडजस्टेबल विंड वाइजर दिया गया है।

    सेफ्टी और फीचर्स

    Yezdi Adventure में सेफ्टी और परफॉर्मेंस के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो स्लिपरी या कठिन सतहों पर एक्स्ट्रा कंट्रोल देता है। साथ ही, 2025 Yezdi Adventure में अब तीन राइडिंग ABS मोड -Road, Rain और Off-road भी दिए गए हैं।

    Yezdi Adventure का इंजन और परफॉर्मेंस

    2025 Yezdi Adventure में वही पुराना 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन मौजूद है। यह इंजन 29.20 bhp की अधिकतम पावर और 29.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिससे गियर शिफ्टिंग स्मूद होती है और हाईवे पर बेहतर स्पीड कंट्रोल और राइड क्वालिटी मिलती है। हालांकि पावरट्रेन में कोई बड़ा तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन परफॉर्मेंस अब भी दमदार है।

    Hyundai की धांसू लग्जरी कार का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स, इतनी है कीमत

  • Japan की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानें फीचर्स और परफॉर्मेंस

    Japan की कंपनी ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, जानें फीचर्स और परफॉर्मेंस

    Kyoro Plus Launched In India: Japan की प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Terra Motors India ने भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Kyoro+ को लॉन्च कर दिया है। ‘Kyoro’ एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ होता है चुस्ती और फुर्ती ।

    इस गाड़ी को बीते दिनों दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया। Kyoro+ अब टेरा मोटर्स की मौजूदा Y4A, Rizin और Pace सीरीज में शामिल हो गया है। कंपनी का लक्ष्य है कि साल 2025 के अंत तक भारत में 100 डीलरशिप और 5,000 यूनिट्स/माह का उत्पादन लक्ष्य हासिल किया जाए

    Kyoro+  की पावर और परफॉर्मेंस

    Kyoro+ के पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो Terra Kyoro+ को भारत की शहरी सड़कों और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें जापानी टेक्नोलॉजी और भारतीय जरूरतों बैलेंस देखने को मिलता है। यह वाहन एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किमी की रेंज देता है। इसकी स्पीड 0 से 28 किमी/घंटे तक सिर्फ 5.6 सेकंड में पहुंच जाती है और इसकी टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है। इसकी खासियत यह है कि यह 22% ऊंचाई की चढ़ाई भी पूरी तरह भरा होने पर बिना किसी दिक्कत के पार कर सकता है।

    स्पेस और कम्फर्ट के बारे में जानें

    मिली जानकारी के अनुसार स्पेस और कम्फर्ट के मामले में Kyoro+ का इंटीरियर आरामदायक और उपयोगी है। इसमें पर्याप्त बैठने की जगह दी गई है, जिससे यात्री आराम से सफर कर सकते हैं। साथ ही इसमें एक बड़ा लगेज स्पेस मौजूद है। स्मार्ट टेक्नोलॉजी और एर्गोनॉमिक डिजाइन का यह कॉम्बिनेशन इसे रोजाना की सवारी और छोटे कारोबारियों दोनों के लिए सुविधाजनक बनाता है।

    Kyoro+  की बुकिंग व फाइनेंस ऑप्शन

    टेरा मोटर्स ने ग्राहकों की सुविधा के लिए Terra Finance Scheme के तहत जीरो डाउन पेमेंट पर Kyoro+ की बुकिंग की सुविधा दी है। ग्राहक इस वाहन को टेरा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप नेटवर्क से बुक कर सकते हैं। यह स्कीम विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो कम बजट के कारण इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पाने में असमर्थ थे।

    भारत में EV क्रांति में Terra Motors का भी योगदान रहा है। कंपनी ने 2014 में भारत में कदम रखा था और कंपनी के देशभर में 400 से अधिक डीलरशिप हैं। टेरा मोटर्स अब तक एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बेच चुकी है और खासकर पूर्वी भारत में इसकी मौजूदगी काफी मजबूत है। EV चार्जिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की चार्जिंग ब्रांच Terra Charge का लक्ष्य है कि भारत में 1,000 चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए जाएं। टेरा मोटर्स ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत देश में ही निर्माण करती है।

    कंपनी के मिशन के बारे में टेरा मोटर्स के सीईओ तोरो टोकोशिगे ने स्पष्ट किया है कि भारत कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार है। वे चाहते हैं कि Kyoro+ भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को एक नई दिशा दे और इसका डिजाइन, रेंज और टेक्नोलॉजी देश में EV के नए मानक स्थापित करें।

    Royal Enfield Classic 350 का अप्रैल में रहा जलवा, फिर बनी मोस्ट सेलिंग बाइक, जानें टॉप 5 में किसने जगह बनाई?

  • मार्केट में आएंगी 10 लाख से कम कीमत में ये 5 SUVs, मिलेंगे शानदार फीचर्स

    मार्केट में आएंगी 10 लाख से कम कीमत में ये 5 SUVs, मिलेंगे शानदार फीचर्स

    2025 Upcoming SUV Under 10 Lakh in India: भारतीय कार मार्केट में किफायती SUVs की जबरदस्त मांग के चलते बड़ी ऑटो कंपनियां इस साल पांच नई SUVs लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इन एसयूवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम रखी जाएगी और बजट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए इन्हें डिजाइन किया गया है.

    इन मॉडलों में हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक और अपडेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन शामिल होंगे। इस लिस्ट में Maruti Suzuki, Hyundai, Tata, Mahindra और Renault कंपनियों की आने वाली गाड़ियां शामिल हैं।

    Mahindra XUV 3XO EV

    महिंद्रा एक्सूवी 3एक्सओ ईवी (Mahindra XUV 3XO EV) को Tata Nexon EV और Citroen eC3 को टक्कर देने के लिए लाया जाएगा। यह एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज में 400 से 450 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसे XUV400 के नीचे प्लेस किया जा सकता है। ताकि यह ज्यादा किफायती ऑप्शन बन सके।

    2025 Hyundai Venue

    हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के नए जनरेशन मॉडल 2025 के अंत तक बाजार में आने की संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। डिजाइन और इंटीरियर अपडेट Hyundai Creta और Alcazar से प्रेरित होंगे। इसके इंजन ऑप्शन में 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल मिलेगा। इस कार में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं।

    Maruti Suzuki Fronx Hybrid

    Maruti Suzuki Fronx Hybrid को 10 लाख रुपये से कम शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। इस कार में नया 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा, जिसकी अनुमानित फ्यूल एफिशिएंसी 30 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक हो सकती है। यह SUV 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस होगी। इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और माना  जा रहा है कि यही पावरट्रेन भविष्य में Baleno और Dzire में भी देखने को मिल सकता है।

    Renault Kiger Facelift

    रेनॉ काइगर (Renault Kiger) का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही इंडियन मार्केट में आएगा। इसे एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स में बड़े अपडेट के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। हालांकि इसका इंजन सेटअप पहले जैसा ही रहेगा, जिसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। वहीं, भविष्य में इसमें CNG वेरिएंट भी जोड़ा जा सकता है।

    Tata Punch Facelift

    Tata Punch Facelift को साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से नीचे रखी जाएगी। यह SUV Nexon और Curvv जैसी टाटा की अन्य कारों से प्रेरित नए डिजाइन के साथ आएगी। इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। ये मॉडल 5-स्पीड मैनुअल, AMT और CNG विकल्प के साथ आ सकते हैं। इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ नए आधुनिक फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

    इस बाइक में मिलेंगे कार जैसे फीचर्स, कीमत भी जान लीजिए इसकी