महासमुंद. विवाद के दौरान मारपीट से अपने पति को बचाने गई महिला के आरोपी ने अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। बसना पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी और उसकी साली के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
बसना पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के शिकायत क्रमांक पुअ/महा/शिशा/BSN-53/M-5627-A/2024 दिनांक 16.07.2024 को प्राप्त कर आवेदन की जांच की गई। जांच के दौरान आवेदिका एवं गवाह से पूछताछ कर मौका निरीक्षण किया।शिकायत जांच में पाया गया कि आवेदिका का पति ड्राइवरी कर रात में वापस अपने घर जा रहा, जिसे पुरानी रंजिश की बात को लेकर आरोपीगण नसीब नंद व उसकी साल के द्वारा एक राय होकर घटना स्थल आवेदिका के पति को क्रिकेट स्टंप एवं धारदार वस्तु से मारपीट कर चोट पहुंचाया गया है, साथ ही बीच बचाव कर रही आवेदिका के साथ आरोपी नसीब नंद के द्वारा अश्लील हरकत करते हुए उसके कपड़े फाड़ना जांच में पाया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 74, 76, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह है मामला
पुलिस ने बताया कि आवेदिका ने बसना थाने में रिपोर्ट कराई थी कि 8 जुलाई को उसके पति रात 10 बजे घर आ रहे थे, अचानक से जगदीशपुर के नसीब नंद पिता लाजर नंद ने डंडे से उसके पति सिर सहित शरीर के अन्य जगहों पर मारकर चोट पहुंचाई और धारदार वस्तु से मारने की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें – धान बोने से मना किया तो महिलाओं के साथ पिता-पुत्र ने मारपीट की
पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया पति के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पर पहुंची, आरोपी नसीब नंद और उसकी साली उसके पति को मार रहे थे, इस पर महिला ने दौड़कर अपने पति काे बचाने के लिए आरोपी को रोकना चाहा लेकिन आरोपी नसीब ने प्रार्थिया को धक्का मार दिया, इसके बाद उसकी साली काे आवेदिका ने रोका। इस दौरान आरोपी की साली के कपड़े के कुछ हिस्से फट गए। जिसे देख कर आरोपी नसीब ने आवेदिका के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। साथ ही आरोपी के द्वारा पति-पत्नी को धमकाया गया कि मैं तुम सबको झूठे केस में फंसा दूंगा।