महासमुंद. बिजली ट्रांसफार्मर से क्वाइल की चोरी के मामले में रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ खल्लारी थाने में जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस को लाइन परिचारक तिलेश्वर कुमार साहू ने बताया कि दिनांक 14.11.2025 की रात्रि 09 बजे से दिनांक 15.11.2025 की सुबह 06 बजे के मध्य वितरण केंद्र खट्टी के अंतर्गत ग्राम अरंड में लगे 16 केवीए. ट्रांसफार्मर के अंदर में लगे क्वाईल अनुमानित कीमत करीबन 20000 रुपए की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।








