मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

मोस्ट-सेलिंग की लिस्ट में TVS की ये बाइक टॉप पर, जानें किस नंबर पर है Pulsar

On: July 1, 2025
Follow Us:
Pulsar 150
---Advertisement---

Most Selling Bikes in Indian Market: भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन मार्केट है। इंडियन मार्केट में 100-125 cc क्षमता वाली बाइक के बाद सबसे ज्यादा 150 से 200 cc सेगमेंट वाली बाइक्स की बिक्री होती है। आइए जानते हैं कि पिछले माह इस सेगमेंट के अंदर किन मॉडल को सबसे ज्यादा ग्राहक मिले।

मोस्ट-सेलिंग बाइक लिस्ट में पहले नंबर TVS अपाचे है। इस पॉपुलर बाइक को पिछले महीने कुल 49 हजार 99 नए ग्राहक मिले हैं। ये अप्रैल 2025 में बिके इस मॉडल की कुल 45 हजार 663 यूनिट के मुकाबले मासिक स्तर पर 7.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

Bajaj Pulsar

वहीं बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर बजाज पल्सर है। बीते महीने इसकी कुल 38 हजार 309 यूनिट बिकी है। अप्रैल 2025 में सेल की गईं इसकी कुल 39 हजार 898 यूनिट के मुकाबले 3.98 प्रतिशत की कमजोरी को दर्शाता है। 

Honda Unicorn

मोस्ट-सेलिंग बाइक की लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा युनिकॉर्न है, पिछले महीने इसे कुल 28 हजार 616 नए ग्राहक मिले। ये आंकड़ा अप्रैल 2025 में बिकी इसकी 26 हजार 16 यूनिट के मुकाबले बिक्री में हुए मासिक स्तर पर 9.99 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। 

Yamaha FZ

इसी तरह बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर Yamaha FZ है। यामाहा की इस स्कूटर को पिछले महीने कुल 12,979 नए ग्राहक मिले। ये आंकड़ा अप्रैल 2025 में बिकी इसकी कुल 13 हजार 482 यूनिट के मुकाबले 3.73 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। 

Yamaha MT 15

लिस्ट में पांचवे नंबर पर एमटी 15 है, जिसे पिछले महीने कुल 7034 नए ग्राहकों ने खरीदा है। ये आंकड़ा अप्रैल 2025 में बिकी कुल 7025 यूनिट के मुकाबले सेल में आई मासिक स्तर पर 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी को दर्शाता है। 

वहीं उक्त बाइक्स के अलावा पिछले महीने Yamaha R15 की 5997 यूनिट बिकी तो वहीं Honda SP 160 की 3294 यूनिट बिकीं। Hero Xpulse 200 की 2407 यूनिट और KTM 200 की 2071 यूनिट बिकी। Bajaj Avenger की 1277 यूनिट तो वहीं Honda Hornet 2.0 की 1273 यूनिट सेल की गई। Suzuki Gixxer की 914 यूनिट और Honda CB200X की 586 यूनिट की बिक्री हुई है। 

Tata Harrier EV का Stealth Edition बेहतरीन फीचर्स और दमदार रेंज के साथ लॉन्च, इतनी है कीमत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now