तीन लोगों के साथ मारपीट, आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज
महासमुंद. ग्राम अमलीडीह में महिला, उसकी बहन और पिता से मारपीट के मामले में पिथौरा थाने में आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को सविता प्रभाकर ने बताया कि वह छतवन थाना राजादेवरी जिला बलौदाबाजार की रहने वाली है। वर्तमान में अपने मायके ग्राम अमलीडीह में विगत 05 वर्ष से अपने पति के साथ रहती हूं। 9 दिसंबर की शाम 7 बजे वह घर में खाना बना रही थी। उसी समय उसका पति उपेंद्र प्रभाकर आया, जिसे उसने सब्जी लाने के लिए कहा। तब उसके पति ने उसके मोबाइल को ले लिया और गाली गलौज कर मारपीट करते हुए मुंह में कपड़ा डाल रहा था,इसी बीच प्रार्थिया की बहन रूखमणी कुर्रे बीच बचाव करने आयी। जिसके साथ भी गाली गलौज कर धक्का मुक्की किया तथा इसी दौरान उसके पिता परमेश्वर कुर्रे बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी हाथापाई किया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
लोक सेवा केंद्र में घुसकर लैपटॉप को किया क्षतिग्रस्त, आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज
