Chanakya Niti: कई बार व्यक्ति कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन कमाने में कामयाब नहीं हो पाता। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे- गलत वित्त प्लान, बचत न कर पाने का गुण आदि। अगर आप भी धन से जुड़ी ऐसी ही समस्याओं से जूझ रहे हैं और चाहते हैं कि पर्याप्त मात्रा में हमेशा पैसा आपके पास रहे, तो आचार्य चाणक्य (Chanakya) की कुछ बातों पर आपको अमल करना चाहिए। नीति शास्त्र में चाणक्य ने ऐसी बातें बताई हैं जो आपको धनी बनाने में मदद कर सकती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
इनकम से अधिक न करें खर्च
आचार्य चाणक्य के अनुसार, किसी को कभी भी अपनी आमदनी से अधिक खर्च नहीं करना चाहिए। अगर आप आमदनी से अधिक खर्च करते हैं तो कभी धनवान नहीं हो सकते। इसलिए धनवान होने के लिए आय और खर्चों के बीच संतुलन बनाना आपको समय रहते सीख लेना चाहिए।
धन के बारे में न बताएं
आपके पास कितना पैसा है आप कितना कमाते हैं इसकी जानकारी किसी को नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से लोगों की बुरी नजर भी धन पर लग सकती है और कई लोग आपसे धन उधार भी मांग सकते हैं। ऐसे में आप कितना कमाते हैं या आपके पास कितना धन है इस बात को हमेशा गुप्त रखें।
बचत करें
आप चाहे कम पैसा कमाते हैं या ज्यादा, बचत जरूर करना चाहिए। अपनी आमदनी से कुछ पैसा आपको अच्छे-बुरे वक्त के लिए बचाकर रखना चाहिए। अगर बचत करना नहीं जानते तो आपकी आर्थिक स्थिति कभी न कभी डावाडोल हो सकती है।
परिश्रम करें
अगर धनवान होना चाहते हैं तो परिश्रम से आपको कभी जी नहीं चुराना चाहिए। नीति शास्त्र में कहते हैं कि जो व्यक्ति मेहनत करने से जी नहीं चुराता उसे सफलता और शोहरत अवश्य प्राप्त होती है।
शिक्षित बनें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति ज्ञान से भरा है उसे जीवन में धन कमाने के अवसर भी मिलते हैं और सही अवसरों को पहचानता भी है। उम्र कुछ भी हो व्यक्ति को ज्ञान अर्जित करते रहना चाहिए।
जोखिम लें
आचार्य चाणक्य मानते हैं कि जोखिम लेने का डर लोगों को कामयाब नहीं होने देता। इसलिए धनवान बनने के लिए अगर आप सोच-समझकर जोखिम लेते हैं तो इससे आपको लाभ हो सकता है। लेकिन क्षमता से अधिक का जोखिम न लें।
ईमानदारी
जो व्यक्ति काम के प्रति ईमानदार होता है और कड़ी मेहनत के साथ ही धैर्य भी बनाकर रखता है उसके ऊपर धन लक्ष्मी कृपा करती है।
सरसों का तेल या सनफ्लावर तेल – दिल की सेहत के लिए कौन बेहतर?