Friday, August 1, 2025
HomeAutoToyota Fortuner रही नंबर-1, जानें मार्च में बिकी टॉप-5 कारों के बारे...

Toyota Fortuner रही नंबर-1, जानें मार्च में बिकी टॉप-5 कारों के बारे में

Best Selling Full-Size SUV of March 2025: भारतीय बाजार (Indian Auto Market) में फुल-साइज सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) को काफी पसंद किया जाता है। अब मार्केट में दबदबा कायम रखते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर ने बीते महीने यानी मार्च 2025 में बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल की। इस टाइम पीरियड के दौरान टोयोटा फॉर्च्यूनर को कुल 3393 नए ग्राहक मिले। 

वहीं इस सेंगमेंट में बिक्री की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जीप मेरिडियन का नाम है। इस दौरान जीप मेरिडियन की बिक्री में सालाना आधार पर 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमजी ग्लॉस्टर का नाम है, जिसे पिछले महीने कुल 100 नए ग्राहक मिले। बिक्री की लिस्ट में चौथा नाम स्कोडा कोडियाक का है, जिसे बीते महीने सिर्फ 13 ग्राहक मिले और फॉक्सवैगन टिगुआन को 1 ही ग्राहक मिला। 

Toyota Fortuner के शानदार फीचर्स 

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner ) की सबसे खास बात ये है कि ये कार बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। इस कार का कंफर्टेबल इंटीरियर ड्राइविंग को और भी बेहतर बनाता है। चलिए इस एसयूवी के पावर-पैक्ड फीचर्स के बारे में जानते हैं।

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner ) में स्मार्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें टचस्क्रीन इंटरफेस, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं। गाड़ी में लगा स्टीयरिंग व्हील बेहतर क्वालिटी की लेदर से बना है, जो कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है Toyota Fortuner में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले लगी है, जिससे डैशबोर्ड पर ड्राइवर को रियल टाइम जानकारी मिलती रहती है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner ) का पावरट्रेन

टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner ) पेट्रोल व डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ आती है। इस गाड़ी में 2694 cc, DOHC, डुअल VVT-i इंजन लगा है। इस इंजन से 166 PS की पावर मिलती है और 245 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। वहीं इस गाड़ी में 2755 cc के डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल है। Toyota Fortuner के इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 204 PS की पावर और 420 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पावर को 204 PS की ही मिलती है। लेकिन टॉर्क 500 Nm का जनरेट होता है।

Kawasaki ने भारत में लॉन्च की रेट्रो लुक के साथ दमदार बाइक, ये हैं शानदार फीचर्स

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honda Dio, जानें कितनी है कीमत

Mahindra XUV 3XO खरीदने के लिए जानें EMI का हिसा

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular