इलेक्ट्रिक स्कूटर से देशी प्लेन, व्हिस्की शराब का अवैध परिवहन, दो लोग गिरफ्तार
महासमुंद. इलेक्ट्रिक स्कूटर से अंग्रेजी शराब का अवैध परिवहन कर रहे दो लोगों को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 19 दिसंबर को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक हल्का नीला रंग के इलेक्ट्रिक स्कूटर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए केंद्रीय विद्यालय की ओर से बालसी की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची । कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक बिना नंबर के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आए, जिन्हें रोका गया।
पूछताछ में स्कूटर चालक ने अपना नाम संतराम साहू पिता पुनीराम साहू (55 वर्ष) एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता कन्हैया साहू पिता पुनीराम साहू (46 वर्ष) लोहरीनडीपा होना बताया। तलाशी के दौरान संदेहियों के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर 30 नग शोले प्लेन देशी शराब कीमत 2400 रुपए, वहीं एक अन्य एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैले के अंदर भरा 30 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब कीमत 3600 रुपए कुल कीमत 6000 रुपए के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत 52000 रुपए को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, पांच लोग गिरफ्तार
