मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

दंतैल हाथी के लोकेशन को लेकर अपडेट जारी, महासमुंद-बलौदाबाजार जिले के 36 गांवों के लिए अलर्ट

On: September 19, 2024
Follow Us:
Elephant

महासमुंद. हाथी की उपस्थिति को लेकर 19 सितंबर 2024 काे अपडेट जारी किया गया है। साथ ही नागरिकों से अलर्ट रहने कहा गया है। वन मंडल महासमुंद की ओर से जारी हाथी की उपस्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि रात 1:10 ME3 दंतैल हाथी ने ग्राम कोडार के बाड़ी में केला को खा कर फिर वहां से निकल कर 3:30 बजे NH 53 को पार किया। जो कि कक्ष क्रमांक 822, 829, 816, 835 के बिरबीरा और पिरदा के वन विकास निगम के जंगल में विचरण कर रहा है।

इन गांवों के लोग रहें अलर्ट

वन विभाग महासमुंद ने ग्राम बिरबीरा, पिरदा, बांसकुड़ा, कुहरी, कोडार, गुडरुडीह, लहंगर, परसाडीह, कुकराडीह, पीढ़ी, मोहकम, खड़सा, सेनकपाट, सिरपुर, फूसेराडीह, छपोराडीह, अचानकपुर, बदोरा, खिरसाली, केशलडीह, रायकेरा, मरौद, सुकुलबाय, नांदबारू, अमलोर, चुहरी, पासिद, बोरिद के ग्रामीण सतर्क रहने कहा है।

बलौदाबाजार जिले में प्रवेश की संभावना

ऐसी संभावना व्यक्त की गई है कि दंतैल हाथी आज रात्रि में वन मंडल बलौदा बाजार जिला में प्रवेश कर सकता है। इसके चलते उक्त क्षेत्र के ग्राम तालाझर, दलदली, मुरुमडीह, छताल, रवान, सौहाभाठा, बरबसपुर, अवरई के ग्रामीणों से भी सतर्क रहने कहा गया है। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि कोई भी जंगल न जाएं, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, एक दूसरे को सचेत करें और हाथी के दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना दें ।

यह भी पढ़ें – राइस मिल में घुसा दंतैल हाथी, वन रेंज के इन गांवों में अलर्ट

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।