मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

भारत में लॉन्च हुई Volkswagen Tiguan R Line, कीमत भी धांसू,  Fortuner, Gloster से होगा मुकाबला

On: April 14, 2025
Follow Us:
Volkswagen Tiguan R Line
---Advertisement---

वाहन निर्माता Volkswagen की ओर से इंडियन ऑटो मार्केट में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इसी बीच वाहन निर्माता कंपनी की ओर से 14 April 2025 को औपचारिक तौर पर Volkswagen Tiguan R-Line को लॉन्‍च कर दिया गया है। आइए यहां जानते हैं इस कार के फीचर्स, इंजन व कीमत के बारे में-

Volkwagen Tiguan R-Line लॉन्च

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्‍सवैगन (Volkswagen) की ओर से भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर Tiguan R-Line को लॉन्‍च कर दिया गया है। वाहन निर्माता की ओर से इसे फुल साइज SUV सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है।

जानें कितना दमदार है इसका इंजन

फॉक्‍सवैगन (Volkswagen) की ओर से तिगुआन आर-लाइन (Tiguan R Line) एसयूवी में दो लीटर की क्षमता का टीएसआई ईवो पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे 204 पीएस की पावर और 320 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें 7 स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 4 मोशन ऑल व्‍हील ड्राइव क्षमता को दिया गया है, जिसके चलते इसे किसी भी तरह की सड़क पर चलाया जा सकता है।

Tiguan R Line के फीचर्स

Volkswagen Tiguan R Line में वाहन निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। जिसमें 15 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम स्‍क्रीन, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, आईडीए वॉयस असिस्‍टेंट, रोटरी कंट्रोलर के साथ स्‍क्रीन, आठ स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, मल्‍टी जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, दो वायरलेस चार्जिंग पॉड, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, मैट्रिक्‍स हेडलाइट, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट, एलईडी डीआरएल, रूफ रेल जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स

Tiguan R Line में सुरक्षा का भी पूरा ध्‍यान रखा गया है। इसमें नौ एयरबैग, टीपीएमएस, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट और हिल डीसेंट कंट्रोल, फ्रंंट और रियर में डिस्‍क ब्रेक, 21 फीचर्स के साथ Level 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।

जानें कितनी है कीमत

फॉक्‍सवैगन की ओर से Tiguan R Line एसयूवी को 48.99 लाख रुपये की इंट्रोडक्‍ट्री कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। कुछ समय बाद इसकी कीमतों में बदलाव भी किया जा सकता है।

इन कंपनियों से मुकाबला

Volkswagen Tiguan R-Line एसयूवी को फुल साइज SUV सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner, Legender, JSW MG Gloster और जल्‍द लॉन्‍च होने वाली Skoda Kodiaq से होगा।

Two-Wheeler Sales March 2025: टू व्‍हीलर्स की बिक्री में Top-5 में रहीं ये कंपनियां

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now