मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

गाय को दूसरी जगह बांधने कहा तो कर दी मारपीट

On: September 19, 2025
Follow Us:
Fight

महासमुंद. गाय को दूसरी जगह बांधने के लिए कहने पर एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई से मारपीट कर दी। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जातापारा का है।

बसना पुलिस को प्रार्थिया सफेद बाई ग्राम जातापारा ने बताया कि 18 सितंबर की सुबह लगभग 8 बजे अपने पति जयराम पटेल के साथ घर पर थी, हम लोग अपनी घर बाड़ी में टॉयलेट रूम बना रहे हैं। बाड़ी में उसके जेठ संतराम पटेल ने अपनी गाय को बांधा है, जिसकी रस्सी काफी थी, जो निर्माणाधीन टॉयलेट रूम के लिए खोदे गए गड्ढे के पास बार-बार आ रही थी। गड्ढे में गिरकर धंस जाने की आशंका से उसके पति जयराम पटेल ने जेठ संतराम पटेल को गाय को दूसरे जगह बांधने कहा, लेकिन जेठ ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए गाय को नहीं हटाउंगा कहते हुए अपने हाथ में रखे लकड़ी के डंडे से जयराम पटेल से मारपीट करने लगा। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।