गाय को दूसरी जगह बांधने कहा तो कर दी मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. गाय को दूसरी जगह बांधने के लिए कहने पर एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई से मारपीट कर दी। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जातापारा का है।

बसना पुलिस को प्रार्थिया सफेद बाई ग्राम जातापारा ने बताया कि 18 सितंबर की सुबह लगभग 8 बजे अपने पति जयराम पटेल के साथ घर पर थी, हम लोग अपनी घर बाड़ी में टॉयलेट रूम बना रहे हैं। बाड़ी में उसके जेठ संतराम पटेल ने अपनी गाय को बांधा है, जिसकी रस्सी काफी थी, जो निर्माणाधीन टॉयलेट रूम के लिए खोदे गए गड्ढे के पास बार-बार आ रही थी। गड्ढे में गिरकर धंस जाने की आशंका से उसके पति जयराम पटेल ने जेठ संतराम पटेल को गाय को दूसरे जगह बांधने कहा, लेकिन जेठ ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए गाय को नहीं हटाउंगा कहते हुए अपने हाथ में रखे लकड़ी के डंडे से जयराम पटेल से मारपीट करने लगा। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

टेलीग्राम चैनल से जुड़े