मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Hyundai Bayon SUV कब तक हो सकती है लॉन्‍च, जानें कैसी होगी ये एसयूवी

On: June 10, 2025
Follow Us:
Hyundai Bayon SUV
---Advertisement---

Auto News: हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही कई नई कारों और एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। इनमें से एक कार Hyundai Bayon भी होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार।

Hyundai Bayon SUV

हुंडई (Hyundai) की ओर से भारतीय बाजार में नई एसयूवी के तौर पर Hyundai Bayon को लाने की तैयारी की जा रही है। कार निर्माता कंपनी की ओर से इस एसयूवी को क्रॉसओवर एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। भारत में लॉन्‍च करने से पहले ही इस कार को कई विदेशी बाजारों में ऑफर किया जाता है।

क्या होंगे फीचर्स?

जिन देशों में हुंडई (Hyundai) की ओर से इस गाड़ी की बिक्री की जाती है वहां पर इसमें डार्क इंटीरियर, 411 लीटर बूट स्‍पेस, वायरलेस चार्जर, मल्‍टीपल यूएसबी पोर्ट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्‍टम, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कनेक्‍टिड कार सर्विस, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, पार्किंग सेंसर, रियर व्‍यू कैमरा, 16 और 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी लाइट्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, छह एयरबैग, ई-कॉल, ADAS जैसे कई शानदार फीचर्स को दिया जा सकता है।

कैसा होगा इंजन?

वाहन निर्माता की ओर से इसमें एक लीटर टर्बो पेट्रोल का तीन सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। जिससे इसे 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही इसमें छह स्‍पीड मैनुअल और सात स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प दिए जा सकते हैं। इस इंजन से गाड़ी को अधिकतम 178 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकेगा।

जानकारी के मुताबिक Hyundai Bayon की लंबाई 4180 एमएम होगी। इसकी चौड़ाई 1775 एमएम, ऊंचाई 1500 एमएम, व्‍हीलबेस 2580 एमएम होगा। गाड़ी में 40 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा।

कीमत

हुंडई (Hyundai) की ओर से भारतीय बाजार में इस क्रॉसओवर एसयूवी को 8 से 10 लाख रुपये के बीच लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इस SUV को भारत में 2026 के मध्‍य तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

इस कार का मुकाबला

Hyundai Bayon को भारत में Maruti Suzuki Fronx, Toyota Taisor, Kia Syros, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon जैसी एसयूवी से कड़ी चुनौती मिल सकती है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now