जंगली सुअर का शिकार, 4 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सरायपाली वन परिक्षेत्र द्वारा जंगली सुअर का शिकार करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वन परिक्षेत्र सरायपाली अंतर्गत बहेरापाली के ग्राम पोटापारा में नारद पिता पंचराम बरिहा जाति बिंझवार (53 वर्ष) के घर में अवैध शिकार कर वन्यप्राणी मांस रखने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी। इसकी जानकारी जिला वन मंडल अधिकारी को जानकारी दी गई। जिला वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत के निर्देशन पर उप वन मंडल अधिकारी अनिल भास्करन ने प्रत्यूष टांडेय व अन्य वन अधिकारी और कर्मचारियों ने सरायपाली परिक्षेत्र के बहेरापाली के ग्राम पोटापारा में दबिश देकर आरोपी के घर की तलाशी के दौरान वन्य प्राणी जंगली सुअर का 8 नग हड्डी तथा खून लगा हुआ प्लास्टिक बोरा एवं थैला जब्त किया गया है।

आरोपी नारद बरिहा ने पूछताछ पर बताया कि उसके साथ हेमसागर साव पिता भुवनेश्वर, तिरिथ राम कोंध पिता जोगीलाल, प्रदीप कुमार सिदार पिता नंद कन्हैया सिदार वन्य जीव के शिकार में शामिल थे। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वन्यप्राणी सरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2 (16)ए, 39(3), 39(3)स, 43 (ए) 1 एवं धारा 09 तथा धारा 51 के तहत कार्रवी की जा रही है। उक्त आरोपियों को समक्ष न्यायालय प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट सरायपाली के आदेश से रिमांड में रखने हेतु जिला जेल महासमुंद भेजा गया है।

आईपीएल मैच में सट्टा, दो लोगों पर कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now