मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बाइक चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, बसना इलाके में हुई वारदात पर कार्रवाई

On: July 6, 2024
Follow Us:
Crime

महासमुंद. जिले पुलिस को बसना क्षेत्र में मोटर सायकल चोरों को पकड़ने एवं मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता मिली है। थाना बसना के तीन प्रकरणों में चोरी हुए 3 नग मोटर सायकल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि थाना बसना क्षेत्र में प्रार्थी ओंकार नाथ यादव ने हीरो होंडा CD डिलक्स क्र CG13H8746 को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बसना से, दूसरे प्रार्थी बृजराम भास्कर ने उसकी बाइक HF डिलक्स क्र CG06 GT 1769 को अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के सामने से तथा प्रार्थी धनेश्वर बंजारा ने उसकी बाइक HF डिलक्स क्र. CG06 GU 9402 को प्रार्थी के बहन दामाद कमलेश बंजारा के घर बाहर परछी में ग्राम गेर्राभांठा से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस द्वारा समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हो रहे चोरियों के खिलाफ कार्यवाही कर सघन चेकिंग अभयान करने हेतु निर्देशित किया गया था साथ ही संदेही वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है। इसी दौरान थाना बसना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा थाना बसना क्षेत्र में पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाशने की सूचना मुखबिर से मिली। जिसे बसना पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया जिसके कब्जे से 1 नग मोटर सायकल बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने और दो अन्य साथियों के साथ और भी अन्य जगहों से चोरी करना बताया।

इन मामलों में पुलिस ने आरोपी गौतम पात्रे पिता स्व संतुलाल पात्रे उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं 4 बसना थाना बसना जिला महासमुंद, आशीष डडसेना पिता हेमलाल डडसेना उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं 13 बसना थाना बसना जिला महासमुन्द, पुरूषोत्तम अग्रवाल पिता स्व रोशन अग्रवाल उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं 14 बसना थाना बसना जिला महासमुन्द को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपियों के पास से बाइक बरामद कर थाना बसना में अपराध दर्ज करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

यह भी पढ़ें – ट्रक ड्राइवर ने सिहावा में चोरी की, महासमुंद में पकड़ा गया

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।