मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

On: January 7, 2025
Follow Us:
Singhoda Police Station
---Advertisement---

महासमुंद. जिले की पुलिस ने गांजा का अवैध परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए कीमत का 10 किलो गांजा जब्त किया गया है। मामले आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

सिंघोड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक ग्रे कलर काे होंडा सीबी शाईन क्रमांक CG 04 HR 9122 में अवैध मादक गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी किया।

पुलिस ने बताया कि कुछ समय बाद मुखबीर के बताए हुलिए काी एक मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति वहां पहुंचे। जिन्हें रोककर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर वे गोलमोल जबाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर विमल गुटखा बैग में 10 किलोग्राम गांजा रखना स्वीकार किया।उक्त गांजा को लोहराचट्टी ओडिशा से रावाभांठा बंजारी रायपुर स्वयं के लिए ले जाने की बात कही। वहीं आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम परदेशी पटेल पिता स्व. मुकेश पटेल (24 साल) तथा पीछे सीट मे बैठे व्यक्ति अपना नाम घनश्याम तेलाशी पिता स्व. उस्ताद तेलाशी (23 साल) रांवाभांठा RTO ऑफिस के पीछे देवार बस्ती वार्ड नंबर 20, थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताया।

इसके बाद बाद संदेहियों के पास रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 10 किलोग्राम कीमत 1,50,000 रुपए अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसे जब्त किया गया। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, बाइक बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ मामले में धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now