HomeChhattisgarhबस से उतर कर रोड क्रॉस कर रही महिला बाइक की टक्कर...

बस से उतर कर रोड क्रॉस कर रही महिला बाइक की टक्कर से घायल

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद (छत्तीसगढ़). बस से उतर रोड क्रॉस कर रही महिला को बाइक चालक ने टक्कर मार दिया। जिससे महिला घायल हो गई। मामला बागबाहरा का है। बागबाहरा पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध कायम किया है।

प्रार्थी कल्याण सिंह ठाकुर पिता पारस नाग सिंह निवासी वार्ड नं 03 बागबाहरा ने बताया कि 15 मई को मैं और भाई बहू अमरौतिन बाई नेताम व उसके पिता घसिया राम जगत और मां कुलेश्वरी जगत के साथ बस से महासमुंद से बागबाहरा करीबन 11:30 बजे पहुंचे।

बागबाहरा के NH 353 मेन रोड, साहू होटल, बस स्टैंड के पास बस से उतर कर रोड क्रास कर रहे थे, तभी मोटर सायकल क्रमांक CG 04 JF 4696 के चालक तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आकर अमरौतिन बाई नेताम को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। घटना में अमरौतिन बाई नेताम सिर, कोहनी, कमर में चोट आई है जिसे तत्काल सीएचसी बागबाहरा उपचार हेतु लेकर गए। जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर महासमुंद रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें-दोस्त ने साथी को शराब पीकर बाइक चलाने से मना किया, लेकिन नहीं माना, एक्सीडेंट में हुई मौत