मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

टेस्ला को पीछे छोड़ इलेक्ट्रिक कार मार्केट में BYD बनी No. 1

On: March 26, 2025
Follow Us:
BYD Seal
---Advertisement---

BYD No. 1 in Electric Car Race: चाइना की कार निर्माता कंपनी BYD ने जबरदस्त मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने एलन मस्क की टेस्ला को पीछे छोड़ते हुए इलेक्ट्रिक कार मार्केट में No. 1 पोजीशन हासिल की है।

इसकी खास बात यह है कि BYD ने साल 2024 में 107 बिलियन डॉलर की बिक्री दर्ज की है, जोकि टेस्ला की 97.7 बिलियन डॉलर की बिक्री से लगभग 11 बिलियन डॉलर ज्यादा है। BYD को यह सफलता इसकी हाई-एंड टेक्नोलॉजी और दमदार हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों के चलते मिली है। 

BYD ने काफी कम समय में खुद को दुनिया के सामने एक बड़ी EV कंपनी के तौर पर प्रस्तुत किया है। चीन और यूरोप जैसे बाजारों में कंपनियों की गाड़ियों की खूब डिमांड है। कंपनी हर साल 19 लाख से ज्यादा कारें बना रही है, अब इस टारगेट को बढ़ाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

BYD की कारों की खासियत? 

BYD की सबसे खास बात इसकी टेक्नोलॉजी मानी जाती है। हाल ही में BYD की ओर से एक नया व्हीकल आर्किटेक्चर पेश किया गया, जिसकी बैटरी सिर्फ 5 मिनट में 400 किमी तक की चार्जिंग दे सकती है।

फरवरी 2025 में BYD ने वैश्विक बाजार में 3 लाख 22 हजार 846 कारें सेल की हैं। जोकि पिछले साल की तुलना में 164 प्रतिशत ग्रोथ है। कंपनी का लक्ष्य साल 2025 में 50-60 लाख कारों को बेचने का है। 

कंपनी की कारों की खास बात यह भी है कि इसने ADAS को अपने बेसिक मॉडल्स में भी शामिल किया है। वहीं टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बेचती है जबकि BYD इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड दोनों तरह की कारें बनाती है।

हाइब्रिड कारें पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों का कंबाइंड होती हैं। इससे बेहतर माइलेज और किफायती ड्राइविंग अनुभव मिलता है। ऐसा माना जा रहा है कि BYD इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो आने वाले समय में यही दुनिया की सबसे बड़ी EV कंपनी होगी। 

ब्रिटिश ऑटो मेकर्स ने Royal Enfield Classic 650 की लॉन्चिग डेट बताई

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now