महासमुंद. ग्राम चुर्रूपाली में गौरी-गौरा पर्व के दौरान चटाई ले जाने को लेकर एक व्यक्ति ने गांव के बैगा के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी, मामले की रिपोर्ट पर तेंदूकोना थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को प्रार्थी दीनदयाल साहू पिता हीरा सिंह साहू ने बताया वह गांवकारी बैगा का काम करता है। गांव में गौरी गौरा चौक में गौरी गौरा रखा गया है, जहां वह पूजा करता है। 21 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे गौरी गौरा को चटाई से ढंका गया था, इसी दौरान गांव के बंशीलाल ठाकुर ने आकर कहा कि यह चटाई मेरी और मैं इसको ले जाउंगा। तब प्रार्थी ने कहा कि अभी रहने दो बाद में ले जाना। इसी बात पर बंशीलाल ठाकुर ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में पहने कड़ा से बांये आंख के नीचे मारा। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उधार की रकम मांगने पर महिला से मारपीट