आज का चौघड़िया 4 जुलाई 2025, Aaj Ka Choghadiya 4 July 2025

आज का चौघड़िया 4 जुलाई 2025, Aaj Ka Choghadiya 4 July 2025 – आज 4 जुलाई 2025 का दिन और रात का चौघड़िया मुहूर्त के बारे में।...
HomeChhattisgarhसब्जी व्यवसायी के घर से सोने-चांदी के आभूषण और नगद रकम चोरी

सब्जी व्यवसायी के घर से सोने-चांदी के आभूषण और नगद रकम चोरी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. नगर के महामाया पारा निवासी एक सब्जी व्यवसायी के घर से सोने-चांदी के आभूषणों व नगद रकम की चोरी हो गई। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस ने बताया कि वार्ड नं 15 बस स्टैण्ड  खल्लारी मंदिर के पास महामाया पारा निवासी व सब्जी के थोक विक्रेता मोहन चंद्राकर के घर से 56 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल को चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी 26 मार्च की सुबह करीब 4.30 बजे घर से सब्जी मार्केट आ गया था और उसकी पत्नी पायल चन्द्राकर दोनों बच्चों को साथ लेकर घर का दरवाजा बंद कर सड़क की ओर घूमने चली गयी।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी का लड़का उसके पास लगभग 05.30 बजे आया और कहा कि मम्मी बुला रही है। तब प्रार्थी के घर पहुंचने पर उसकी पत्नी ने बताया कि वह दोनों बच्चो  के साथ घूमकर घर वापस आयी तो दरवाजा की संकली खुली हुई थी और घर अंदर जाकर देखने पर आलमारी भी खुली थी और उसके अंदर रखा एक जोड़ी सोने का झुमका 12 ग्राम कीमत 30000 रुपए, एक चांदी का करधन वजनी 300 ग्राम कीमत 10000 रुपए, एक जोड़ी चांदी की पायल वजनी 42 ग्राम कीमत 3000 रुपए, तीन जोड़ी चांदी की बिछिया कीमत 1000 रुपए, एक जोड़ी चांदी का चूड़ा कीमत 1000 रुपए, नगदी रकम लगभग 6000 रुपए और बिस्तर में रखा एक मोबाइल कीमत 5000 रुपए कुल 56000 रुपए के सामान की चोरी हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।