मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

ऑनलाइन गेमर्स के लिए अच्छी खबर, Free Fire Max का नया इवेंट शुरू हुआ, शानदार स्किन्स मिलेंगे

On: April 15, 2024
Follow Us:
free fire max
---Advertisement---

Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। इस बैटल रॉयल गेमिंग में एक स्कैर रिंग (Scar Ring) नाम से नए इवेंट की शुरूआत की गई है। इसका इंतजार भारत के कई ऑनलाइन गेमर्स काफी दिनों से कर रहे थे। आइए जानते हैं क्या है यह इवेंट

Free Fire Max का नया इवेंट

Free Fire Max का यह लेटेस्ट इवेंट 13 अप्रैल, 2024 को लाइव हुआ है। जो अगले 14 दिनों तक चलेगा। इस इवेंट में यूज़र्स को कई स्टाइलिश गन स्किन्स का ऑफर भी मिलेगा, जो प्रायः पर इस गेम के इन-गेम स्टोर्स में नहीं मिलते हैं। Free Fire Max की इन गन स्किनल्स के माध्यम से आपके गन्स को एक शानदार लुक तो मिलेगा ही, साथ ही साथ गन पॉवर भी बढ़ेगी, जिससे आप अपने दुश्मनों का खात्मा पहले के मुकाबले तेजी से कर सकेंगे।

वैसे, आपको बता दें कि इन गन स्किन्स को हासिल करने के लिए गेमर्स को इस गेम की इन-गेम करेंसी डायमंड्स खर्च करना होगा। इन डायमंड्स को लेने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि, गरेना गेमर्स के लिए कई इवेंट भी आयोजित करता रहता है जिसमें टास्क को पूरा करके यूज़र्स को मुफ्त में डायमंड्स मिल सकते हैं, और फिर उन डायमंड्स से गेम की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

ऑफर में मिलेंगे ये स्किन्स

Free Fire Max के इस इवेंट में 3 गन स्किन्स का ऑफर्स गेमर्स को मिलने वाला है। इन स्किन्स में Glistening Daystar, Scar Paradise और Scar- The beast शामिल है। गेमर्स को स्पिन के जरिए इन गन स्किन्स को पाने का अवसर मिल सकता है और उन्हें हर स्पिन के लिए 20 डायमंड्स खर्च करना होगा।

इन स्किन्स के अलावा आप 10+1 स्पिन पैक लेते हैं तो उसके लिए आपको 200 डायमंड्स खर्च करना होगा। इसमें आप 20 डायमंड्स की बचत कर सकते हैं। वहीं हर बार स्पिन करने पर आपको एक रिवॉर्ड मिलेगा। इन रिवॉर्ड्स में कुछ भी हो सकता है।

क्या है Garena Free Fire Max ?

Garena Free Fire Max बेहद ही पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, इस गेम को काफी पसंद किया जाता है। आप इस गेम को खेलने के इच्छुक हैं तो इसके नियम जानने होंगे। इस गेम में कई ऐसे आइटम्स होते हैं, जिन्हें हासिल कर आप अपने दुश्मनों पर मजबूती से अटैक कर सकते हैं।

यहां बात हो रही है इन-गेम वेपन, स्किन, ग्लू वॉल और दूसरे आइटम्स की। जिसे खरीदने के लिए इन गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने की जरूरत होती है। और इस डायमंड को लेने केलिए असली रकम खर्च करना होता है।

Free Fire Max Redeem कोड्स?

गेमर्स इन आइटम्स को दूसरे तरीके से भी ले सकते हैं। पर हम बात कर रहे हैं Garena Free Fire Max Redeem Codes की, जो रोज रिलीज किए जाते हैं। इन कोड्स की मदद से आप गन स्किन, वेपन और दूसरे आइटम्स को फ्री में ले सकते हैं। 

लेकिन इन्हें लेने के लिए समय पर आपको इन कोड्स को रिडीम करना होगा। ये रिडीम कोड्स अल्फाबेट और नंबर मिलकर 12 डिजिट के होते हैं। इन्हें रिडीम करके प्लेयर्स कई रिवॉर्ड्स मुफ्त में ले सकते हैं। ये कोड कुछ समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसे केवल एक बार ही यूज किया जा सकता है।

बता दें कि आप गेस्ट अकाउंट से कोड्स रिडीम नहीं किया जा सकता है। लॉगिन के बाद आपको लेटेस्ट कोड एंटर करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक करना होगा। आपका कोड अगर रिडीम हो जाता है, तो अगले 24 घंटों में आपके अकाउंट में रिवॉर्ड क्रेडिट हो जाता है।

Realme ने शानदार डिजाइन में प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च, गजब के कैमरा सेटअप के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now