मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Tata Punch EV : टाटा की पंच है बेहद शानदार 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्च में 421 Km की रेंज, जानिए इसके अपडेट

On: May 21, 2024
Follow Us:
Tata PunchEV
---Advertisement---

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) शानदार 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) है| टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये से बीच है। टाटा की यह कार 20 वेरिएंट में आती है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 315 से 421 Km के बीच है। इस ईवी को 56 min-50 kw(10-80%) में चार्ज किया जा सकता है साथ ही इस कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। सुरक्षा के लिहाज से इस कार में 6 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं। यह कार केवल 13.5 सेकंड्स में 0 से 100 Km की स्पीड पर पहुंच जाती है। यह गाड़ी 5 कलर में उपलब्ध है।

टाटा पंच ईवी लेटेस्ट अपडेट

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) को महिंद्रा क्रिकेट प्रीमियर लीग (Mahindra Cricket Premier League) की ऑफिशियल कार चुना गया है। टाटा ने इस इलेक्ट्रिक कार को 5 वेरिएंट्सः स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस में पेश किया है।  पंच ईवी 5 सीटर कार है जिसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। Punch में दो बैटरी पैक 25KWh (82PS/114NM) और 35KWh (122PS/190NM) की चॉइस दी गई है। 25KWh बैटरी पैक वाले मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 315 Km और 35 KWh बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 421 Km बताई गई है।

Tata PunchEV

टाटा पंच ईवी प्राइस

टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और पंच इलेक्ट्रिक टॉप मॉडल की प्राइस 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स- शोरूम) रखी गई है।

टाटा पंच ईवी स्पेशिफिकेशंस

Punch EV में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और सनरूफ दिया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now