मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

एक साथ दो वाहनों की चपेट में आए बाइक सवार, 3 घायल, सिटी कोतवाली महासमुंद में रिपोर्ट दर्ज

On: June 5, 2024
Follow Us:
Accident

महासमुंद. एक साथ दो वाहनों की चपेट में आने से बाइक में सवार तीन युवक घायल हो गए। मामले में एक अज्ञात वाहन के चालक व छोटा हाथी के चालक के खिलाफ सिटी कोतवाली महासमुंद में जुर्म दर्ज किया गया है।

पुलिस को प्रार्थी धनेश चंद्राकर पिता रमेश चंद्रार निवासी ग्राम बेमचा ने बताया कि 3 जून को मैं, विकास साहू और इन्द्र निर्मलकर के साथ चाय पीने के लिए साहू टी स्टाल महासमुंद गये थे। चाय पीकर वापस विकास को उसके घर छोडने कुर्मी पारा जा रहे थे। इन्द्र निर्मलकर के पल्सर बाइक CG 06 HA 5923 को विकास साहू चला रहा था।

बाइक के पीछे मैं और इन्द्र निर्मलकर बैठे थे, रात्रि करीब 10 बजे बग्गा चौक के पास NH353 रोड महासमुंद पहुंचे थे कि बागबाहरा की ओर से आ रही सफेद रंग के कार के चालक ने अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर ओवरब्रिज की ओर जाने के लिए मोड़ दिया और हमारे बाइक को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे हम तीनों बाइक सहित सड़क पर गिर गये। इसी दौरान रायपुर की ओर से आ रही वाहन छोटा हाथी क्र0 CG 04 NS 7311 के चालक अपने वाहन को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाकर इन्द्र निर्मलकर और विकास को घसीटते हुए आगे निकल गया।

इस एक्सीडेंट से विकास साहू के सिर,पैर, पीठ में चोट आई है, इन्द्र निर्मलकर के दोनों पैर, दाएं जांघ, सीने में और मेरे बाएं हाथ में चोट आई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक और छोटा हाथी वाहन के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- दोस्त ने साथी को शराब पीकर बाइक चलाने से मना किया, लेकिन नहीं माना, एक्सीडेंट में हुई मौत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।