मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

टीएल बैठक : अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब बिक्री, अवैध क्लिनिक पर कलेक्टर का कड़ा रूख

On: September 24, 2024
Follow Us:
Collector Mahasamund
---Advertisement---

महासमुंद. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने टीएल बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, जन शिकायत और अन्य प्राप्त पत्रों की निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। खनिज विभाग स्वयं संज्ञान लेकर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करें। टीएल बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर आबकारी विभाग कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि आबकारी विभाग पुलिस और राजस्व विभाग के साथ मिलकर विक्रय पर रोक लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें – डीजे बजाया तो होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

उन्होंने टीएल बैठक के दौरान कहा कि जिले में प्रमाणित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अवैध क्लिनिक का संचालन पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। यह कार्रवाई निरंतर चलते रहें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

कलेक्टर ने टीएल बैठक में आगामी 2 अक्टूबर को होने वाले ग्राम सभा में स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल वार ऐसे बच्चों को चिन्हांकित करें जिनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। ग्राम सभा में ऐसे समस्त बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के प्रस्ताव पारित करने के लिए एजेंडा में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने कार्यालयों में राशन कार्ड या प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी भी प्रकार की लेनदेन पर सख्त कार्रवाई करें और संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करने की कार्रवाई करें।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now