Friday, May 17, 2024
HomeAutoToyota की नई कार भारत में लॉन्च, इसे कस्टमाइज करा सकेंगे ग्राहक,...

Toyota की नई कार भारत में लॉन्च, इसे कस्टमाइज करा सकेंगे ग्राहक, शानदार एक्सटीरियर पेंट

प्रमुख वाहन कंपनी Toyota भारत में अपनी नई कार लॉन्च कर दी है। Toyota अपनी 7-सीटर एसयूवी Toyota Fortuner Leader Edition के साथ मार्केट में आई है। डीजल 4*2 वेरिएंट पर आधारित इस मॉडल के फीचर्स और स्टाइल में कंपनी ने कुछ बदलाव किया है। कंपनी के इस मॉडल की कीमत स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर से ज्यादा रखी गई है। फॉर्च्यूनर, Toyota के सबसे पॉपुलर ब्रांड में से एक है। साल 2009 से अब तक जापानी कार निर्माता कंपनी भारत में 2.5 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेच चुकी है।

Toyota Fortuner Leader Edition:  लॉन्च

Toyota किर्लोस्कर मोटर ने अपने फॉर्च्यूनर लाइन-अप में एक और कार को बढ़ाते हुए फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन को भारत के बाजार में उतार दिया है। इस कार को डुअल-टोन एक्सटीरियर पेंट के साथ लाया गया है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट और क्लैरिटी शामिल हैं। इस में काले रंग के अलॉय-व्हील्स लगाए गए हैं। इस कार के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें डुअल-टोन सीट मिलेगी। वहीं कार में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो फोल्डिंग मिरर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Toyota Fortuner Leader Edition:  पावरट्रेन

Toyota Fortuner Leader Edition को 4*2 वेरिएंट को दमदार स्टाइलिंग के साथ उतारा गया है। Toyota की इस कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन लगा है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है। ऑटोमेटिक वेरिएंट से 201 bhp की पावर मिलेगी और 500 Nm का टॉर्क जेनेरेट होगा। वहीं इसका मैनुअल वेरिएंट 201 bhp की पावर जेनेरेट करता है, जिसमें 420 Nm का टॉर्क मिलता है।

इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar 400 की लॉन्च डेट तय, फैंस की धड़कनें बढ़ी, टीजर में मिली झलक

Toyota फॉर्च्यूनर की कीमत

कंपनी ने Toyota Fortuner Leader Edition कार की बुकिंग को शुरू कर दिया है। वैसे तो Toyota ने इसकी किसी ऑफिशियल कीमत की घोषणा नहीं की। ग्राहक की डील के अनुसार, कार में जरूरत के अनुसार फीचर्स कस्टमाइज कराने के बाद इसकी कीमत की जानकारी दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Toyota के इस 4*2 वेरिएंट की कीमत 35.93 लाख से शुरू होकर 38.21 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular