मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Hyundai Nios का नया कार्पोरेट वेरिएंट लॉन्च, कम बजट वाले भी खरीद सकेंगे ये धांसू कार

On: April 12, 2024
Follow Us:
Hyundai Grand i10 Nios
---Advertisement---

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Variant Launch: हुंडई मोटर इंडिया ने Grand i10 Nios लाइन-अप में एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह कॉर्पोरेट वेरिएंट है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.93 लाख रुपये है। जिनका बजट कम है उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Variant डिजाइन 

नई Hyundai Grand i10 Nios Corporate Variant की डिजाइन की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में 15-इंच ड्यूल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, ब्लैक-आउट ग्रिल, बॉडी कलर के डोर हैंडल, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट पर ‘कॉरपोरेट’ बैज दिया गया है। यह कार एडिशन रेंज में एक नया अमेजन ग्रे कलर के साथ भी उपलब्ध है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Variant फीचर्स 

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Variant के इंटीरियर में ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फुटवेल लाइटिंग, 6.75-inch टचस्क्रीन सिस्टम और रियर AC वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, ड्राइवर साइड के लिए ऑटो डाउन पावर विंडो फंक्शन, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, चार स्पीकर, रियर पावर आउटलेट और Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। सुरक्षा के लिए इस वेरिएंट में 6 एयरबैग, TPMS, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और एक इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक फंक्शन मिलेगा।

Hyundai Grand i10 Nios 1

Hyundai की इस SUV ने बनाया दीवाना, बिक्री में 17% की बढ़ोतरी, ब्रेजा, नेक्सॉन, स्कॉर्पियो को पछाड़

Grand i10 Nios Corporate Variant इंजन 

बता दें कि Grand i10 Nios Corporate Variant में 1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 82bhp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

नियोस कार्पोरेट वेरिएंट की कीमत

Grand i10 निओस कॉर्पोरेट 1।2 MT वेरिएंट की Ex Showroom कीमत 6.93 लाख रुपये और ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट 1.2 AMT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.58 लाख रुपये रखी गई है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now