HomeChhattisgarhबाड़ी में पेशाब करने से मना किया तो तीन लोगों ने मिलकर...

बाड़ी में पेशाब करने से मना किया तो तीन लोगों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. बाड़ी में पेशाब करने से मना करने पर तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। मामला पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनासिल्ली का है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि सोनासिल्ली का राजेंद्र कुमार कुर्रे पिता संतराम कुर्रे 20 जुलाई को शंकर यादव के दुकान में बैठा था, उसी समय गांव के राजेन्द्र यादव, शेखर यादव व उनके अन्य एक साथी वहां पर आये, जिनको प्रार्थी ने घर के बाडी में पेशाब करने से मना किया।

इस पर तीनों ने प्रार्थी को तू क्या कर लेगा कहते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं डंडे से मारपीट किये। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरूकर दी है।

-

यह भी पढ़ें – धान बोने से मना किया तो महिलाओं के साथ पिता-पुत्र ने मारपीट की