Thursday, June 8, 2023

Adipurush New Poster: प्रभु श्रीराम के ध्यान में लीन हनुमान, जानें कौन है एक्टर

More articles

Join to Us

Adipurush: हनुमान जयंती के अवसर पर बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में हनुमान जी का लुक रिवील किया है। फिल्म का ये अहम किरदार देवदत्त नागे निभा रहे हैं। हनुमान जी का रोल कर रहे देवदत्त को इस रूप में देखना फैंस के लिए एक्साइटेड है।

नया पोस्टर रिलीज

रिलीज किए गए नए पोस्टर में हनुमान बने देवदत्त अपने प्रभु श्रीराम के ध्यान में हैं। इस तस्वीर में देवदत्त के साथ प्रभास की बैकग्राउंड में झलक दिखती है। शानदार पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा- राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान! ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है। इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। हनुमान बने देवदत्त की झलक देखने के बाद लोग जय श्री राम और हनुमान के नारे लगा रहे हैं। किसी ने लिखा- ये फिल्म का अब तक का बेस्ट पोस्टर है। कुछ ने लिखा- जय श्री राम, जय हनुमान।

देवदत्त गजानन कौन हैं?

देवदत्त गजानन नागे मराठी इंडस्ट्री में काम करते हैं। वे कई टीवी शोज और मूवीज में दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने फेमस शो जय मल्हार में भगवान खंडोबा का रोल प्ले किया था। इस रोल ने देवदत्त को फेम दिलाया। इसके अलवा देवदत्त डायेक्टर ओम राउत की फिल्म तानाजी में नजर आए थे।

Adipurush का नया पोस्टर Release, फिर ट्रोल हो रहे फिल्म के किरदार

Latest