Tuesday, April 30, 2024
HomeAutoलॉन्च हुआ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, हैरान कर देंगी इसकी खूबियां

लॉन्च हुआ सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, हैरान कर देंगी इसकी खूबियां

इलेक्ट्रिक-टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने इंडियन मार्केट में अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों के किफायती वर्जन प्रस्तुत किए हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एथर का 450एस, ओला का एस1 एयर और एस1 एक्स आदि का लॉन्च शामिल रहा है। लेकिन अब सिंपल एनर्जी ने भी देश में सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर को 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) के रेट पर लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशियली पर बेंगलुरु शहर में प्री-बुक किए गए सिंपल वन ग्राहकों के लिए एक इंट्रोडक्टरी प्राइस टैग है। 

कलर ऑप्शंस

स्कूटर को खऱीदना चाहते हैं तो नए सिंपल डॉट वन ई-स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यह इस्कूटर सिंपल वन का एक अफोर्डेबल वेरिएंट है। इसके ई स्कूटर ब्रेज़ेन ब्लैक, नम्मा रेड, ग्रेस व्हाइट और एज़्योर ब्लैक जैसे 4 कलर ऑप्शन उपलब्ध है। इसे ब्रेज़ेन एक्स और लाइट एक्स जैसे दो डुअल-टोन कलर विकल्प में पेश किया गया है।

सिंपल डॉट वन की खूबियां

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 3.7 kWh का बैटरी पैक है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 151 किमी की प्रमाणित रेंज मिलने का दावा किया गया है। वहीं इसमें एक 8.5 किलोवाट (11.4bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में समक्ष है। कंपनी के दावे के अनुसार यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 किमी/घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है और केवल 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच सकता ह ।

सिंपल डॉट वन में 4 राइड मोड्स; इको, राइड, डैश और सोनिक मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर CBS (कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। यह 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायरों वाले 12 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है। ई-स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 164.5 मिमी और अंडर सीट स्टोरेज क्षमता 35-लीटर है। इसका वजन 126 KG है।

सिंपल डॉट वन के फीचर्स

कंपनी के यह एंट्री-लेवल का स्कूटर 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन से लैस है, जो एथर 450S और ओला S1 एयर सहित इसके अधिकांश कंप्टीटर्स में देखने को नहीं मिलता है। इस इंस्ट्रूमेंट कंसोल को मोबाइल कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी दिया गया है।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular