Tuesday, May 21, 2024
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने खुद पर बरसाए कोड़े, Video वायरल

छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने खुद पर बरसाए कोड़े, Video वायरल

Chhattisgarh के सुकमा जिले में राज मंडई (मेला) का आयोजन किया गया है। इस मौके पर राज्य के आबकारी मंत्री और सुकमा के कोंटा विधानसभा से विधायक कवासी लखमा भी शामिल होकर खुद पर जंजीर से कोड़े बरसाए।वहीं मोर पंख पकड़ कर पारंपरिक अंदाज में देवी-देवताओं की आराधना की। मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह मेला 9 से 12 अप्रैल तक चलेगा। इस मौके पर सुकमा, समेत पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश और ओडिशा के देवी-देवताओं के देव विग्रह शामिल किए जाते हैं। इस मेले को देखने और बस्तर के रीति-रिवाज संस्कृति को समझने देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग यहां आते हैं।

इस दौरान आबकारी मंत्री लखमा ने कहा कि, कोड़े बरसाना आसान नहीं होता है। इसके लिए देवी-देवता ही शक्ति प्रदान करते हैं। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

छत्तीसगढ़. बिरनपुर के मृतक परिवार के लिए सीएम बघेल की बड़ी घोषणा

 

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular