मोटोरोला आज भारत के ग्राहकों के लिए moto g64 5G फोन लॉन्च कर रही है। कंपनी MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट के साथ इस फोन को मार्केट में ला रही है। यह फोन 6.5 इंच LCD पैनल Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मार्केट में लाया जा रहा है।
स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला इस फोन के स्पेक्स को लेकर लॉन्च के पूर् ही जानकारी दे चुकी है। आप भी यदि एक बड़ी बैटरी से लैस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Motorola का नया फोन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
आइए यहां जानते हैं Motorola का ये नया फोन कैसा रहने वाला है-
moto g64 5G स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर– स्मार्टफोन कंपनी Motorola का दावा है कि ये नया फोन दुनिया का पहला ऐसा होगा स्मार्टफोन होगा जिसे MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट के साथ मार्केट मेंलाया जा रहा है।
डिस्प्ले– नए Motorola फोन को 6.5 इंच LCD पैनल, Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस रहने वाला है।
बैटरी – Motorola का नया फोन ग्राहकों के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। जिसमें फोन टर्बो पावर 33W फास्ट चार्जर भी है।
कैमरा– इस फोन के कैमरा स्पेक्स की बात करें तो नया फोन Optical Image Stabilization के साथ शेक फ्री 50MP प्राइमरी कैमरा होगा।वहीं इसमें मैक्रो विजन और डेप्थ कैमरा के लिए 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।
ओएस– मोटोरा का नया फोन Moto G64 5G एंड्राइड 14 OS out of the box पर रन करेगा।
डिजाइन– इस फोन को स्लिम, स्लीक, स्टाइलिश, प्रीमियम और कलरफुल डिजाइन उतारा जाएगा। इसकी थिकनेस 8.89mm और 192 ग्राम वजन रहेगी।
रैम और स्टोरेज– Motorola का ये नया फोन Moto G64 5G के वेरिएंट में 12GB+256GB और 8GB+128GB शामिल हैं। साथ ही 24GB तक रैम बूस्ट की सुविधा मिलेगी।