ICF Chennai Recruitment 2023: इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के लिए निकाली गई बंपर वैकेंसी, 30 जून तक करें एप्लाई
ICF Chennai Recruitment 2023: तमिलनाडु में चेन्नई (Chennai) की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में अलग-अलग ट्रेड्स में 782 अपरेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इन टोटल 782 सीटों में से 530 एक्स-आईटीआई और 252 फ्रेशर्स के लिए हैं।
इन पोस्ट पर आवेदन करने के इच्छुक आवेदक ध्यान दें कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई अपरेंटिस रिक्रूटमेंट कैंपेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 मई से शुरू हो चुकी है जो 30 जून तक यह जारी है। आप 30 जून तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए आखिरी तारीख का इंतजार न करें, तत्काल एप्लाई करें। (ICF Chennai Recruitment 2023)
शैक्षणिक योग्यता (ICF Chennai Recruitment 2023)
जानकारी के अनुसार, ICF में अपरेंटिस के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 12वीं क्लास की मार्कशीट और उन्हें साइंस स्ट्रीम से होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के 55 फीसदी अंक भी होने चाहिए।

कुल वैकेंसी- 782 (ICF Chennai Recruitment 2023)
फ्रेशर्स के लिए खाली पद – 252
पूर्व ITI के लिए खाली पद – 530
आयु सीमा (ICF Chennai Recruitment 2023)
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षण की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट भी मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट ICF की ऑफिशियल वेबसाइट pb.icf.gov।in विजिट कर सकते हैं।
स्टाइपेंड (ICF Chennai Recruitment 2023)
फ्रेशर्स और पूर्व ITI वाले कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। फ्रेशर्स को 6 हजार और पूर्व ITI अभ्यर्थियों को 7000 रुपये हर महीने मिलेंगे।
ऐसे करें अप्लाई? (ICF Chennai Recruitment 2023)
अगर आप ICF, चेन्नई में अपरेंटिंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ICF की आधिकारिक वेबसाइट https://pb.icf.gov.in पर जाएं। वहां इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ लें। इसके बाद नोटिफिकेशन में बताए गए दिशा-निर्देशों को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन करें। आधिकारिक Website पर आवेदन करने के स्टेप्स के बारे में बताया गया है।
Inspector Recruitments : नोटिफिकेशन जारी, आवेदन करें