Saturday, June 10, 2023

CG Corona Update: 24 घंटे में मिले 209 मरीज, दुर्ग में सबसे ज्यादा, सतर्क रहने की अपील

More articles

Join to Us

CG Corona Update: रायपुर. Chhattisgarh में बीते 24 घंटों में 1517 लोगों की कोरोना (Corona) की जांच हुई, जिसमें 209 नए मरीज मिले हैं। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1395 पहुंच गई है।, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। जबकि पॉजिटिविटी दर 13.78 प्रतिशत हो गई है। बलौदाबाजार जिले में एक मरीज की मौत भी हुई है। रायपुर

राज्य के हेल्थ विभाग के कोरोना (Corona) बुलेटिन के मुताबिक Chhattisgarh के 22 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि शेष जिलों में नए केस नहीं मिले हैं।

दुर्ग में सबसे ज्यादा 38, गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 19, सूरजपुर में 19, महासमुंद में 17, रायगढ़ में 12, रायपुर में 11,कोंडागांव में 11, राजनांदगांव में 9, सरगुजा में 9, कबीरधाम जिले में 7, कांकेर में 4, जशपुर में 4 धमतरी में 2, बलौदा बाजार में 2, कोरबा में 2, दंतेवाड़ा में 2, बालौद में 2, बेमेतरा,मुंगेली​​​​, बलरामपुर में 1-1 मरीज मिले हैं।

Chhattisgarh में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना (Corona) प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की जा रही है। कुछ दिन पहले मॉकड्रिल भी की गई थी।

सावधान..छत्तीसगढ़ के इस जिले में लागू हुआ धारा 144, पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी

Latest