Saturday, June 10, 2023

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर मिले 48 केस, पॉजिटिविटी दर बढ़ी

More articles

Join to Us

CG Corona Update: देश के दूसरे राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों एक बार फिर से तेजी आई है। छत्तीसगढ़ में 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 48 नए केस मिले हैं। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 190 हो गई है। बिलासपुर में एक मरीज की मौत हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 55 सक्रिय मामले हैं।

छत्तीसगढ़ में 975 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 48 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। गौरतलब है कि अप्रैल के पहले दिन से लगातार केस बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4 अप्रैल को रायपुर में 9 और दुर्ग में18 नए केस मिले हैं। बिलासपुर और धमतरी से 8-8, बस्तर जिले में 1 मरीज मिले हैं। महासमुंद और कोंडागांव में 1-1 केस, राजनांदगांव से 2 मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.92 प्रतिशत हो गई है। जबकि 1 अप्रैल को यही दर 2.37 प्रतिशत थी।

छत्तीसगढ़: गर्ल्स हॉस्टल में कोरोना ब्लास्ट, 19 छात्राएं पॉजिटिव, सभी क्वारंटाइन

Latest