Saturday, April 20, 2024
HomeChhattisgarh21 लाख लीटर पानी बहाने वाले अफसर के लग्जरी ठाठ, कमर में...

21 लाख लीटर पानी बहाने वाले अफसर के लग्जरी ठाठ, कमर में पिस्टल लटकाकर फोटो शूट, अब होगी जांच

कांकेर जिले का फूड इंस्पेक्टर अपने मनमानीपूर्ण हरकत के लिए पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है। इस अफसर ने कुछ दिन पहले डैम में गिरे मोबाइल फोन को निकालने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहा दिया था। मामला जब उछला तब हरकत में आए प्रशासन ने इसे सस्पेंड कर दिया। वहीं  निलंबित फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास के लग्जरी ठाठ को लेकर कुछ नए खुलासे भी हुए हैं। इस अफसर की पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद अब SP ने इस पिस्टल की जांच कराने की बात कही हैं।

गौरतलब है कि एक पुरानी फेसबुक पोस्ट में राजेश विश्वास विदेशी पिस्तौल अपने पैंट की जेब में रखे नजर आ रहे हैं। यह फोटो 10 फरवरी 2022 को फेसबुक पर पोस्ट हुई है। फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास द्वारा कमर में पिस्टल फंसाकर फोटोशूट करवाने को लेकर अब यह प्रश्न उठ रहा है कि क्या इस पिस्टल का लाइसेंस है? इन अफसर को पिस्टल की जरूरत क्यों पड़ी? इसका जवाब फिलहाल नहीं मिला है।

गौरतलब है कि डैम में गिरे मोबाइल को  निकालने के लिए 21 लाख लीटर पानी बहा देने के बाद ये फूड इंस्पेक्टर चर्चा में आए थे। इसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने इन्हें सस्पेंड कर दिया। वहीं इरीगेशन विभाग के एसडीओ को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया।

chhattisgarh

मोबाइल खोजने डैम से 21 लाख लीटर पानी बहा देने वाला फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड, SDO को नोटिस

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular