Friday, May 17, 2024
HomeTechnologyमार्केट में जल्द आएगा Realme का सबसे तेज 5G स्मार्टफोन, टीजर रिलीज,...

मार्केट में जल्द आएगा Realme का सबसे तेज 5G स्मार्टफोन, टीजर रिलीज, कीमत भी 10K से कम

Realme ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी के इस फोन का नाम Realme C65 5G होगा, जिसका पहला टीज़र कंपनी ने आज रिलीज कर दिया है। फिलहाल स्मार्टफोन कंपनी ने Realme C65 5G की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दिए गए हिंट से इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

कंपनी के द्वारा रिलीज किए गए टीज़र के अनुसार इस फोन की शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। इसमें 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। टीजर के जरिए दावा किया गया है कि Realme C65 5G के 10 हजार रुपये के अंदर आने मिलने वाला तेज एंट्री लेवल 5G फोन होगा। 

कंपनी Realme ने अपने इस फोन का एक माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर भी जारी किया है, जिससे यह कंफर्म हो गया है कि इस फोन की बिक्री कंपनी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Realme ने अभी तक अपने इस फोन के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Realme के इस अपकमिंग फोन में कंपनी प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दे सकती है। इस फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स कुछ इस प्रकार हो सकते हैं:

डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस, रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर और सेटर्ड पंच होल नॉच मिल सकता है।

प्रोसेसर: प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6300 SoC चिपसेट का उपयोग हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Vivo के इस नए 5G फोन की होगी एंट्री, सर्टिफिकेशन साइट पर आई संभावित डिटेल, तगड़ी बैटरी देगी जबरदस्त पावर

कैमरा: इस स्मार्टफोन में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप, जिसका मुख्य कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 2MP सेंसर के साथ लाया जा सकता है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा भी मिल सकता है।

बैटरी: वहीं इस फोन में 15W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है।

दूसरे संभावित फीचर्स: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 रेटेड और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन जैसे कई अहम फीचर्स मिल सकते हैं।

Realme के इस अपकमिंग फोन में 4GB और 6GB RAM के दो ऑप्शन मिलने की संभावना है। जिसमें 6GB डायनमिक रैम की सुविधा भी मिली सकती है। स्टोरेज के लिए फोन में 64GB और 128GB इंटरनल स्पेस की सुविधा और एक माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलने की संभावना है।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular